सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने खून से लथपथ बॉडी को रोड के किनारे फेंका

सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने खून से लथपथ बॉडी को रोड के किनारे फेंका

SITAMARHI : बिहार में आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले की है, जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. खून से लथपथ डेड बॉडी सड़क के किनारे मिली है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


घटना सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र की है, जहां बसहिया पुल के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर डेड बॉडी को फेंका है. किसी धारदार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश महतो पिता भगोली महतो खाप गांव के रहने वाले के रूप में की गई है.


राकेश के सिर पर चोट के कई गंभीर निशान है और पूरी लाश खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि शव की सूचना मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मृतक के शिव तथा चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या क्यों हुई है और किन कारणों से हुई है.