बीवी को पंचायत चुनाव लड़वाना था इसलिए की जज के घर चोरी, गांव की 7 सड़कें बनवाईं ताकि पत्नी जीत जाए

बीवी को पंचायत चुनाव लड़वाना था इसलिए की जज के घर चोरी, गांव की 7 सड़कें बनवाईं ताकि पत्नी जीत जाए

SITAMARHI : बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव का खुमार छाया हुआ है. पांच चरण की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अभी दिसंबर तक पंचायत चुनाव का यह सिलसिला जारी रहेगा. पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन सीतामढ़ी जिले से आया ताजा मामला बेहद चौंकाने वाला है. यहां के एक शख्स ने अपनी पत्नी को पंचायत चुनाव में जीत हासिल कराने के लिए जज के घर चोरी कर ली.


सीतामढ़ी जिले के रहने वाले इरफान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने दिल्ली में एक जज के घर से 65 लाख रूपए उड़ाए थे. इतना ही नहीं दिल्ली के एक कारोबारी के घर से भी उसने बड़ी रकम चोरी की इरफान को 12 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. गिरफ्तारी के बाद इरफान ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक, उसकी पत्नी गुलशन परवीन पंचायत का चुनाव लड़ रही है. 


पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए ही उसने चोरी के पैसे खर्च किए. उसने एक करोड़ की रकम खर्च कर गांव में 7 सड़कें बनवा डाली. इरफान चाहता था कि उसकी तरफ से किए गए कामों के बदले गांव के लोग उसकी पत्नी को वोट दें.


इरफान ने जो कबूल नामा दिया है उसके मुताबिक वह खुद राजनीति में नहीं आना चाहता था. गांव के लोग उसे बार-बार चुनाव लड़ने की सलाह देते थे. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ. आखिरकार गांव वालों के दबाव में ही उसने अपनी पत्नी को कैंडिडेट बना दिया. गांव के लोगों ने भरोसा दिया कि चुनाव कैंपेन से लेकर बाकी काम वहां स्थानीय लोग कर लेंगे. इतना ही नहीं इरफान की चार और प्रेमिकाएं भी हैं. वह आगरा, अलीगढ़, सवाई, माधोपुर और मुंबई में रहती है. मजेदार बात यह है कि इरफान किसी घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमिकाओं के पास चला जाता था. थोड़े दिन गुजारने के बाद जब पुलिस का प्रेशर कम हो जाता था तो वह फिर अगली घटना को अंजाम देता था.