वाह रे शराबबंदी : बिहार में ट्रांसफॉर्मर शुरू करने के लिए चढ़ती है शराब, भोग लगते ही आ जाती है बिजली

वाह रे शराबबंदी : बिहार में ट्रांसफॉर्मर शुरू करने के लिए चढ़ती है शराब, भोग लगते ही आ जाती है बिजली

SARAN : बिहार में शराबबंदी है लेकिन ऐसी शराबबंदी जिसकी पोल लगभग हर दिन खुलती नज़र आती है. इस सब के बीच बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सारण जिले के छपरा में ट्रांसफॉर्मर से बिजली तब तक नहीं आती है जब तक ट्रांसफॉर्मर को शराब का भोग नहीं लगाया जाता है. लोगों के अनुसार, यह एक टोटका है. इस टोटके को करते कोई आम आदमी नहीं बल्कि बिजली विभाग का एक कर्मचारी ही नज़र आ रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से एक तो बिहार की शराबबंदी की पोल खुल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. 


दरअसल, बिजली विभाग का एक कर्मचारी खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए शराब का भोग लगा रहा है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि शराब चढ़ाते ही तीन दिन से खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक हो जाता है और बिजली देने लगता है. इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


पूरा मामला छपरा के सलेमपुर पोखरा के पास का बताया जा रहा है. इस मामले से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें यह साफ़ देखा जा सकता है कि बिजली विभाग का एक मिस्त्री ट्रांसफॉर्मर की अगरबत्ती से पूजा करने के बाद शराब चढ़ा रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है. 


लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से इलाके में बिजली बार-बार कट जा रही थी. नया ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद भी समस्या बनी हुई थी. अगरबत्ती, फूल, लड्डू भी चढ़ाए गए, लेकिन समाधान नहीं हुआ. इसके बाद टोटके के तौर पर बिजली विभाग के मिस्त्री ने शराब चढ़ाई तो बिजली आ गई. अब यह अनोखी पूजा चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिरकार शराबबंदी के बीच बिजली विभाग के कर्मचारी के पास शराब की बोतल आई कहां से.