बिहार के सभी स्कूल और कॉलेजों से पुलिसवालों को हटाने का आदेश, कल ही लड़कियों ने DM से की थी शिकायत

बिहार के सभी स्कूल और कॉलेजों से पुलिसवालों को हटाने का आदेश, कल ही लड़कियों ने DM से की थी शिकायत

PATNA : बिहार के सभी स्कूल और कॉलेजों से पुलिसवालों और अर्धसैनिक बलों को हटाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से राज्य के सभी एसपी, एसएसपी और डीईओ को पत्र लिखा गया है. आपको बता दें कि कल ही पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह से लड़कियों ने शिकायत की थी कि बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में पुलिसवालों के रहने से उन्हें परेशानी हो रही है.


बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शनिवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों में इसे भी जोड़कर देखा जाये. पत्र में लिखा गया है कि लॉकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही थी. इस दौरान पुलिसवालों और अर्धसैनिक बलों को स्कूल और कॉलेजों में ठहराया गया था. लेकिन अब सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई जारी रखने का आदेश दे दिया है. लेकिन पुलिस और अर्धसैनिक बलों के ठहराव के ठहराव के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. जिसके कारण उन्हें तत्काल यहां से हटाने का आदेश दिया गया है.


गौरतलब हो कि शुक्रवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में पहुंचे थे. इस दौरान वहां की लड़कियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनके स्कूल में अधिकतर शौचालाओं के दरवाजे टूटे हुए हैं. स्कूल में पुलिसवालों को ठहराया गया है, जो कैंपस में घूमते रहते हैं. कई लड़के भी स्कूल में आते-जाते रहते हैं. अगर पुलिसवालों को हटा दिया जाये तो उन्हें हॉस्टल में रहने की जगह मिल जाएगी. दसवीं क्लास की अन्य छात्राओं ने पेयजल, कंप्यूटर आदि समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा.