PATNA : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार के सभी 38 जिलों में आज यानि 25 से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में चलने वाली विद्युत क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान राजधानी पटना जिले के स्मार्ट मीटर के लाभार्थी से भी पीएम मोदी बात करेंगे.
बिहार सरकार द्वारा बिजली महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य के सभी 38 में से 25 जिलों में एनटीपीसी, 12 जिलों में पावरग्रिड और एक जिले में सतलज जल विद्युत निगम के पदाधिकारियों को जिला नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं, सीतल कुमार को बिहार के लिए राज्य नोडल अधिकारीनामित किया है.
विद्युत मंत्रालय ने बिजली महोत्सव के तहत बिहार के हर जिले में दो-दो कार्यक्रम आयोजित करेगी. राजधानी पटना में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिवेशन भवन एवं बिहार म्यूज़ियम को आयोजन स्थल के तौर पर चयनित किया गया है. इन जगहों पर 26 व 27 जुलाई 2022 को इन दोनों स्थलों पर बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और युवा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.