बिहार के राज्यपाल का दो दिवसीय पूर्णिया दौरा- विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बिहार के राज्यपाल का दो दिवसीय पूर्णिया दौरा- विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

PURNIA: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का दो दिवसीय पूर्णिया दौरा आज से शुरू हुआ है। इस दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्यपाल आज पूर्णिया पहुंचे। जहां पुर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ,डीएम सुहर्ष भगत, आईजी सुरेश चौधरी और एसपी आमिर जावेद ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहां से उनका काफिला पूर्णिया के सर्किट हाउस पहुंचा। 


जहां राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही 10 लाभार्थियों को बासगीत परचा भी दिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल शुक्रवार को पुर्णिया के रानीपतरा पहुंचेगे। जहां जैविक खेती कर रहे रानीपतरा के किसान शशि भूषण सिंह के खेतों का भी निरीक्षण करेंगे। 


इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार कल पूर्णिया विश्विद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित होने वाले सीनेट की बैठक में शामिल होंगे ।