PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है । बिहार के एक पूर्व डीजीपी की पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है। डीजीपी की पत्नी खुद भी डीएवी स्कूल की प्रिसिंपल रह चुकी हैं। रूपसपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बिहार के पूर्व डीजीपी रहे सुरेश कुमार भारद्धाज की पत्नी साधना भारद्वाज का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस संबंध में पूर्व डीजीपी की पत्नी और डीएवी की पूर्व प्रिंसिपल साधना भारद्वाज ने पटना के रुपसपुर थाने में आवेदन दिया है। उन्होनें बताया कि अकाउंट हैकर ने अकाउंट में उनका नाम भी बदल दिया है। साधना भारद्वाज ने अकाउंट के गलत इस्तेमाल की आशंका जताते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगायी है।
पूर्व डीजीपी की पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जाने के बाद पुलिस एक्शन में आयी है। साइबर सेल के जरिए हैकर की तालाश की जा रही है। लेकिन पिछले दिनों लॉकडाउन के बीच अकाउंट हैक के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है।