बिहार : युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, लिट्टी खाने के दौरान कुछ लड़कों से हुआ था विवाद

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Nov 2021 09:23:08 AM IST

बिहार : युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, लिट्टी खाने के दौरान कुछ लड़कों से हुआ था विवाद

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ लिट्टी खा रहा था तभी कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में युवक की मौत हो गई. 


मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर रेलवे ट्रैक के किनारे का है. मृतक की पहचान कन्हाई नगर निवासी गुड्डू यादव का 20 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि हिमांशु अपने दोस्त के साथ लिट्टी खा रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जहां पर पांच से छह युवक ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी, उसी क्रम में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. गांव के लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े तो सभी आरोपी वहां से भाग गए. 


परिवार के सदस्यों के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने घंटो तक मुख्य सड़क को जाम रखा. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराकर घटनास्थल से हटाया. मृतक के मामा विनोद कुमार ने बताया कि आपस में कुछ लड़कों ने किसी बात को लेकर मारपीट की है. आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला और रेलवे लाइन के पास फेंक कर फरार हो गए. 


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक परिवार के द्वारा पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई आवेदन नहीं दिया गया है.