NAWADA : बिहार के नवादा में दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र की है. यहां तरौनी गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोग जख्मी है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई वीरेन्द्र पासवान पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि घटना में एक व्यक्ति को गोली पैर में लगी है,वही एक महिला को गड़ासा से हाथ काट दिया गया है. उसका हाथ का दाहिना कलाई अलग हो गया है. इसके अलावा एक लड़की का माथा फटा है.
मिली जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी विशेश्वर चौहान का 46 वर्षीय पुत्र श्री चौहान, वही हाथ कटा महिला फौदारी चौहान का 45 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के अलावा फौदारी चौहान की 20 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी का माथा फटा हुआ है. जख्मी अवस्था मे इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया.
मामले के सूचना मिलते ही एसआई श्याम कुमार पांडेय सीएचसी पहुँचकर जख्मी व्यक्ति से मिलकर घटना की जानकारी लिया. घटना के पीछे पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद बताया जा रहा है. यह विवाद गांव के निरंजन चौहान बनाम दिलीप चौहान, कमलेंन चौहान समेत अन्य के बीच हुआ.
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया मामले की जानकारी मिली है. पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया है. अभीतक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा.