बिहार : एसपी ने थानेदार को किया सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

बिहार : एसपी ने थानेदार को किया सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस कप्तान ने काम लापरवाही बरतने वाले थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है.


जानकारी के अनुसार, नवादा जिले की एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने काम में लापरवाही बरतने को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसपी को थानेदार के खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी. 


एसपी ने खुद मामले पर संज्ञान लिया और थानेदार के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच करवाई. जांच में थानेदार राजीव रंजन सिंह दोषी पाए गए जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कर दिया गया. एसपी की इस कार्रवाई के बाद से जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.