बिहार : भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत, मरने वालों में दो महिलाएं शामिल, घर में मचा कोहराम

बिहार : भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत, मरने वालों में दो महिलाएं शामिल, घर में मचा कोहराम

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग घटनाओं में इन तीनों की जान गई है. मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.


पहली घटना नवादा शहर की है. जहां राजेंद्र नगर बिहार पटना बस स्टैंड के समीप टेम्पो पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो पलटने से युवक जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


दूसरा घटना मेसकौर थाना क्षेत्र की है. जहां बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मिर्जापुर पंचायत के गुहिला गांव निवासी धिमाल चौहान की 55 वर्षीय पत्नी कुली देवी के रूप में हुई है. महिला घर से बाजार के लिए निकली थी. तभी ढिबरा गांव स्तिथ पुस्तकालय भवन के समीप बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.


तीसरा घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र की है. यहां दो महिला को एक अनियंत्रित कार रौंद दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी घायल हो गई. बताया जा रहा है कि पकरीबरावां में मड़रा डुमरी सड़क पर गुलजारबाग के समीप गिरानी मांझी की पत्नी रातो देवी और बखोरी मांझी की पत्नी सरस्वती देवी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना उस वक्त हुई जब दोनों महिलाएं घर के समीप बैठी थी.