बिहार के नवादा में असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बिहार के नवादा में असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया, पहले भी हुई थी ऐसी घटना

NAWADA: बिहार के नवादा जिले में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति है. असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को दूसरी दफे क्षतिग्रस्त किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


ये घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार में हुई है. नेमदारगंज बाजार में गोला दूर्गा मंडप के पास कई वर्षों से भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है. इसी प्रतिमा को आसामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके बाद नेमदारगंज बाजार और आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी है, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. 


स्थानीय थानेदार ने बताया कि शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसकी प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान शुरू कर दी गयी है. पुलिस ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को धर दबोचेगी. थानेदार ने बताया कि इलाके में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों ने वहां पुलिस बल को कैंप करने का निर्देश दिया है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.


वैसे फिलहाल वहां स्थिति तनाव की है लेकिन नियंत्रण में है. ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा की नाक को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे पहले भी आंबेडकर प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया गया था. हालांकि समाज के सभी वर्ग के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और पुलिस से ऐसे आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.