MUZAFFARPUR : शराब के मामले में सरकार से वाहवाही हासिल करने के लिए बेचैन मुजफ्फरपुर पुलिस ने कानून को ही ताक पर रख दिया. पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. नाराज जज ने पुलिस को जमकर फटकार लगायी औऱ नाबालिग को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. जज ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
मुजफ्फरपुर के नगर थाने का कारनामा
दरअसल मुजफ्फरपुर की नगर थाना पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया था. कानून के मुताबिक अगर किसी नाबालिग को किसी अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया भी जाता है तो उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करना होता है. लेकिन पुलिस ने नाबालिग किशोर को शराबबंदी कानून के तहत बनाये गये विशेष कोर्ट में पेश कर दिया.
आपे से बाहर हुए जज
शराबबंदी कानून के लिए बनाये गये कोर्ट के जज ने जब नाबालिग किशोर को पुलिस की हिरासत में देखा तो वे हैरान रह गये. उन्होंने पुलिस से पूछा कि क्या उसे पता है कि जिसे कोर्ट में पेश किया गया है, उसकी उम्र क्या है. पुलिस वालों के पास कोई जवाब नहीं था. कोर्ट ने नाराज होकर पुलिस से कई औऱ सवाल पूछे. उनसे जुवेनाइल जस्टिस यानि नाबालिगों के लिए बने कानून के बारे में भी सवाल पूछे गये लेकिन किसी सवाल का सही जवाब नहीं मिला.
कोर्ट ने नाबालिग को दी जमानत
नाराज कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगायी औऱ नाबालिग किशोर को तत्काल जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाना चाहिये. एडीजे ने किशोर को अगले डेट पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश होने का निर्देश दिया.