1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Apr 2021 07:27:14 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल पंचायत ने एक प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी है. बताया जा रहा है कि दोनों फिजिकल रिलेशनशिप में थे. इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद पंचायत ने ये कदम उठाया और दोनों की शादी करा दी.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव की हैम जहां एक प्रेमी जोड़े की शादी पंचायत ने करा दी. बताया जा रहा है कि एक युवक पड़ोस की ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. दोनों कई दिनों से रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे. फिजिकल रिलेशनशिप में रहने के कारण प्रेमिका सात महीने की प्रेग्नेंट हो गई.
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के गांव पहुंच कर सारी बात ग्रामीणों को कह दी. इसके बाद पंचायत बैठी और प्रेमिका और प्रेमी के परिजनों के साथ गांव वालों ने पंचायती की. इस पर पंचायत में दोनों की शादी कर देने का फैसला लिया. देवरिया थाने के दो अलग-अलग गांवों के एक प्रेमी जोड़े की पंचायती के बाद शादी करा दी गई. इस मामले में थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मुझे इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.