मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागे कई कैदी, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागे कई कैदी, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. सेंट्रल जेल से कई कैदियों के भागने की सूचना मिल रही है. इस घटना के बाद जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. 


घटना मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां सेंट्रल जेल से कई कैदियों के भागने की बात सामने आ रही है. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक दो से तीन क़ैदियों के भागने की सूचना मिल रही है. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जेल से भागे कैदियों की धरपकड़ के लिए पुलिस शहर की सीमा को सील गहन छानबीन कर रही है. 



बताया जा रहा है कि जेल से कैदियों की सूचना प्राप्त होते ही फौरन अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है. भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए मिठनपुरा नगर और बेला थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने कैदी भागे हैं और कितनों को पकड़ा गया है.


मुजफ्फरपुर के काली वाली रोड तीन पोखरिया के रहने वाले रणजीत मलिक ने बताया कि पहले दो लड़के भागते हुए देखे गए. उनमें से एक शख्स हाफ पैंट और हाफ शर्ट पहना हुआ था. जबकि दूसरा शख्स उजला कलर का शर्ट और पैंट पहना था. इसपर रणजीत ने प्रशासन को जानकारी दी. तब जाकर पुलिस ने देखा कि दोनों कीचड़ में छिपे हुए थे. पुलिस ने फ़ौरन दोनों को दबोच लिया.