MADHUBANI : बिहार के मधुबनी में पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर आक्रोशित लोगों ने ईंट-रोड़े और पत्थर से हमला किया है. इस हमले में कई पुलिसवालों के घायल होने की सूचना मिल रही है. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना मधुबनी जिले के नीपट्टी थाना इलाके की है, जहां उच्चैठ चौक पर अतिक्रमण खाली करवाने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने जानलेवा हमला किया. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उच्चैठ गांव में दस डिसमिल सार्वजनिक जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई पान और अन्य दुकानों के अलावा घरों को हटाने का आदेश दिया था. जिसे अतिक्रमण मुक़ात कराने पुलिसवाले पहुंचे थे. इससे लोग काफी ज्यादा आक्रोशित थे और उन्होंने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
बताया है रहा है अतिक्रमण खाली कराने के लिए पुलिस की टीम जो जेसीबी मशीन लेकर गई थी, उसे भी निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में कई पुलिसवाले घायल भी हो गए हैं. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में माहौल काफी खराब है.