बिहार : 'साहब' को खुश करने शराब की बोतल लेकर पहुंचे थे तीन कर्मचारी, CO ने भेजा जेल

बिहार : 'साहब' को खुश करने शराब की बोतल लेकर पहुंचे थे तीन कर्मचारी, CO ने भेजा जेल

MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सीओ को खुश करना कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ये कर्मचारी अपने साहब को खुश करने के लिए उन्हें शराब की बोतल गिफ्ट करने गए थे. सीओ को जब इसका पता चला तो उन्होंने खुद पुलिस को फ़ोन कर बुलाया और अपने स्टाफ को अरेस्ट करवा दिया. 


मामला मधुबनी जिले के मधेपुर अंचल का है. यहां के हल्का कर्मचारी और कार्यालय सहायक अपने एक अन्य सहयोगी के साथ सीओ पंकज कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे. सीओ ने उनके आने का कारण पूछा तो उन्होंने सीओ के सामने शराब की बोतल रखते हुए बताया कि वे उनके लिए खास उपहार लेकर आए हैं. शराब की बोतल देख सीओ गुस्से से आग बबूला हो गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने सीओ को शराब गिफ्ट करने पहुंचे तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


जानकारी के मुताबिक, कार्यालय सहायक साकेत कुमार, हल्का कर्मचारी चंद्रशेखर यादव और भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख निवासी ललन मिश्र सीओ पंकज कुमार के आवास पर 750 एमएल की विदेशी शराब की बोतल लेकर पहुंचे. उन्होंने जैसी ही सीओ को शराब की बोतल दी वैसी ही उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस ने कार्यालय सहायक साकेत कुमार और उसके साथ आए ललन मिश्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया. 


वहीं, हल्का कर्मचारी चंद्रशेखर यादव भाग कर अपने सरकारी आवास के एक कमरे में छिप गया. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कमरे से 750 एमएल विदेशी शराब की टूटी बोतल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार करने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तीनों का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया जिसमें वे सभी नशे में धुत पाए गए.


सीओ पंकज कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है. ऐसे में शराब का सेवन करना, शराब रखना या उसका कारोबार करना गैर-कानूनी है. उन्होंने बताया कि उनके दो कर्मचारी उन्हें शराब गिफ्ट करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अब पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.