ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी

बिहार: BJP विधायक के भाई ने लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ा, लव मैरिज करने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर भगाया, पत्नी मानने से किया इनकार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Jun 2021 09:36:03 PM IST

बिहार: BJP विधायक के भाई ने लड़की को प्रेग्नेंट करके छोड़ा, लव मैरिज करने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर भगाया, पत्नी मानने से किया इनकार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मधुबनी जिले से एक ऐसी हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के भाई के ऊपर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाया है. एक गर्भवती लड़की ने भाजपा विधायक के भाई पर प्रेम विवाह कर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है. उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी नये की गुहार लगाई है.


मामला मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना का है. यहां घंघोर गांव में एक प्रेग्नेंट लड़की ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के भाई के ऊपर प्रेम विवाह कर शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता न्याय के लिए ससुराल के दरवाजे पर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठी है. वह इंसाफ के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही है. 



पीड़िता का कहना है कि बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा के भाई माधव झा और उसके बीच प्रेम संबंध था. लड़की का कहना है कि जब वह ननिहाल आई थी तो विधायक के भाई माधव ने उसे प्रोपोज किया था. उसके बाद दोनों कुछ दिन रिलेशनशिप में रहें और फिर उन्होंने शादी रचा ली. उसके बाद दोनों पति पत्नी के रूप में चंडीगढ़ जाकर रहने लगे.



दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद अचानक से एमएलए विनोद नारायण झा के भाई माधव झा ने उसे छोड़ने का मन बना लिया. उसने लड़की से रिश्ता तोड़कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि माधव झा और उसके घरवालों ने उसके साथ ज्यादती की है. उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया है. उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी हैं.



लड़की का कहना है कि भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के छोटे भाई माधव झा ने उसके साथ धोखा किया है. शारीरिक संबंध बनाकर वह पत्नी मानने से इनकार कर रहा है. जबकि 3 जुलाई 2019 को दोनों की शादी हो चुकी है. इस मामले में विनोद नारायण झा माधव झा को सपोर्ट कर रहे हैं.



कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोटी पीड़िता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से नये की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा कि प्रेगनेंसी के समय में उसे इस दुःख से गुजरना पड़ रहा है. उसे सड़क पर रहना पड़ रहा है. क्योंकि माधव झा को सत्ता में बैठे लोगों के पावर और पोजीशन का लाभ मिल रहा है.