ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत का तांडव, अजीत शर्मा ने CM नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत का तांडव, अजीत शर्मा ने CM नीतीश पर साधा निशाना

BHAGALPUR : बिहार में शराबबंदी के दावों की पोल इस बार होली में खोलकर रख दी है। यहां बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब बंदी के बावजूद शराब पीने की वजह से लगभग 19 लोगों की मौत हो चुकी है। भागलपुर, बांका और मधेपुरा में कई लोगों की जान शराब पीने की वजह से हुई है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की जा रही है। संदिग्ध हालत में भागलपुर के अंदर 7 लोगों की मौत हुई है जबकि बांका में 8 और मधेपुरा में 4 लोगों की जान चली गई है।


वहीं शराब पीने से हुई मौत पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले के रहने वाले गौरव कुमार ने तीन थानों को फोन कर शराब की सूचना दी तब थाना क्षेत्र का मामला बताकर तीनों थाना ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया, तो समझा जा सकता है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है। 


उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत हो रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोग की मिलीभगत से राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। विधायक दल के नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री की मांग की। जिससे बिहार का भी विकास होगा और जहरीली शराब से मौत भी रुकेगी। उन्होंने लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


वहीं प्रत्यक्षदर्शी गांव के ही रहने वाले कुमार गौरव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब विक्रेता के बारे में मैं कई दफे स्थानीय थाने को बताया उसके बाद वरीय पदाधिकारियों को भी बताया लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी और उन लोगों का कहना होता था यह हमारे क्षेत्र से बाहर का है, इसलिए इस केस को मैं हैंडल नहीं करूंगा। अगर उसी समय इस विषय पर संज्ञान लिया जाता तो शायद यह मौत नहीं होती।