बिहार के जेल कोरोना से हैं सेफ, 58 जेलों में 39 हजार कैदियों में एक भी संदिग्ध नहीं

बिहार के जेल कोरोना से हैं सेफ, 58 जेलों में 39 हजार कैदियों में एक भी संदिग्ध नहीं

PATNA : बिहार के जेलों में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक नहीं पहुंचा है। राज्य के सभी 58 जिलों में बंद 29 हजार कैदियों में से किसी के अंदर भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। जेलों को आइसोलेट किए जाने के कारण हालात नियंत्रण में हैं। 


दरअसल बिहार में कोरोना की आहट के साथ ही जेल प्रशासन में मुख्यालय के निर्देश पर आइसोलेशन के फार्मूले पर काम करना शुरू कर दिया था। बिहार के सभी जिलों में मुलाकातों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई थी। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने खुद जेलों में मुलाकात बंद करने के आदेश की मॉनिटरिंग की। जेल आईजी की इस तत्परता का ही परिणाम रहा कि बंदियों को एक तरह से क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। इसका नतीजा अब तक बिहार के सभी जेल और उस में बंद कैदी सुरक्षित हैं। 


जेलों के अंदर में कैदियों के लिए बनने आमद वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में बदल डाला गया है। जेल के अंदर आने वाले नए ककैदियों पहले उसी में रखा जाता है और 7 दिन बाद ही उसे इसी वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि जब तक कोरोना का संकट रहेगा तब तक के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाती रहेगी।