बिहार: दो अलग घटनाओं में लाखों की छिनतई, बदमाशों ने सरकारी कर्मी और शिक्षिका को बनाया निशाना

बिहार: दो अलग घटनाओं में लाखों की छिनतई, बदमाशों ने सरकारी कर्मी और शिक्षिका को बनाया निशाना

MUNGER: मुंगेर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने दो दिन के भीतर छिनतई की दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास उच्चकों ने एक शख्स के थैले से दो लाख रुपए निकाल लिए जबकि एक शिक्षिका से 61 हजार रुपए कैश और मोबाइल छीन लाय। जिले में बढ़ती छिनतई की घटनाओं को लेकर एसपी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


पहली घॉना कोतवाली थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास की है, जहां उच्चकों ने जिला स्कूल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पवन कुमार सिंह के ऊपर गंदा फेंककर उसका ध्यान बंटाया और रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बीमार पत्नू के इलाज के लिए बैंक से दो लाख रुपए निकाले थे और घर जा रहा था, तभी टैक्सी स्टैंड के पास उच्चकों ने उसपर गन्दगी फेंक दिया और पैले छीनकर फरार हो गए।


इससे पहले बुधवार को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका मालती कुमारी से उच्चकों ने स्कूल परिसर से 61 हजार कैश और दो मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिक्षिका एसबीआई मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर जैसे ही स्कूल परिसर मे प्रवेश कर रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधी आए और शिक्षिका से उसका हैंड बैग और थैला छीनकर फरार हो गए।


जिले में लगातार बढ़ रही छिनतई की घटनाओं पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की घटनाओं के प्रति सतर्कता बरतें।