PATNA : बिहार में बारिश नही होने के कारण लोग गर्मी से काफी परेशान थे. वहीं कल, बुधवार के दोपहर से जोरदार बारिश होने लगी है, जिसके साथ ही पटना समेत कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. अरवल, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के लिए आंधी, गरज, ठनका गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। बता दें, दोपहर 1 बजे तक अलर्ट जारी किया गया है.
पटना से मानसून कि ट्रफ़ लाईन गुजर रही है. वहीं प्रदेशभर में दक्षिण और पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है. झारखंड से बंगाल की खाड़ी का क्षेत्र चक्रवातीय हवा के संचार का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कल यानि बुधवार की बात करें तो कई शहरों में मुसलाधार बारिश होते रही, जबकि कई इलाकों में बूंदा बांदी भी हुई.
पटना में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा बिहार के कई अन्य जिलो में तापमान में भी भारी गिरावट आई है. जबकि, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, बांका जैसे जिलों में तापमान सामान्य रहा.