बिहार के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, जानिए.. अपने जिले के मौसम का हाल

बिहार के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, जानिए.. अपने जिले के मौसम का हाल

PATNA:  मॉनसून की सक्रियता से सूबे के कई जिलों में पिछले दो तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने उमस और गर्मी से काफी राहत दी है। दो तीन दिनों से बारिश और बादलों के छाये रहने से अधिकतम तापमान नीचे आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि, मंगलवार से राज्य में बारिश की गतिविधियां कम होंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में गुरुवार से एक बार फिर से बारिश थम सकती है।


दरअसल, दो तीन दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है हालांकि आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मंगलवार को राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पटना में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बूंदाबांदी की संभावना। 


सोमवार को राजधानी पटना समेत राज्य के 12 जिलों के 30 स्थनों पर भारी और हल्के से मध्य स्तर की बारिश हुई है। पटना सहित 22 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 9 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं 34.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा।


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को नवादा, रोहतास, गया समेत कुछ जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। आज पटना में बादल छाए रहेंगे और हल्की बुंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से बारिश पर फिर से ब्रेक लग सकता है। बता दें कि पिछले दो दिनों के दौरान पटना में सामान्य से 248 प्रतिशत अधिक बारिश हुई जबकि बिहार में सामान्य से 389 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।