1st Bihar Published by: MUKESH Updated Sat, 28 Jan 2023 12:03:22 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: इस वक्त बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट में दो युवक घायल हो गए. जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव माहौल है. इस घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जांच शुरू कर दी. फिलाहल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 लोगो को लिया गया हिरासत में लिया है.
यह घटना गोपालगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गाँव की घटना है. जानकरी के अनुसार गोपालगंज जिले के नगर थाना अंतर्गत बसडीला गाँव में आज से तीन दिन पहले क्रिकेट खलने को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर कल पुनः दोनों पक्षों में लाठी डंडा से मारपीट हुई जिसमें एक युवक अंकित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए. लेकिन ईलाज के क्रम में अंकित कुमार की मौत हो गई.
पुलिस ने अग्रेतर कार्यवाई करते हुए. सूचना संकलन एवं CCTV फुटेज के आधार पर इस मामले में कुल 6 लोगों को पुछताछ हेतु हिरासत में लिया है तथा इस घटना के अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक परिजन शव को लेकर शनिवार सुबह से प्रदर्शन करने लगे. तभी दूसरे गुट के लोगों ने उनपर पत्थर बाजी शुरू कर दिए. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल हालत काबू में बताया जा रहा हैं.