सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर के घर भीषण चोरी, 20 लाख के गहने और 7 लाख रुपये कैश लेकर भागे चोर

सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर के घर भीषण चोरी, 20 लाख के गहने और 7 लाख रुपये कैश लेकर भागे चोर

GOPALGANJ : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर के घर से 20 लाख के गहने और 7 लाख रुपये कैश लेकर चोर फरार हो गए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के हजियापुर इलाके की है. यहां वार्ड नंबर 8 स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच के पीछे डॉक्टर डॉ पीसी सिन्हा के घर में भीषण चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि तक़रीबन 20 लाख रुपये के गहने और 7 लाख रुपये नगदी की चोरी हुई है. आपको बता दें कि डॉ पीसी सिन्हा गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. 


डॉ पीसी सिन्हा ने बताया कि बेटी की शादी के लिए गहने बनाये गए थे. शादी होने वाली है. इसलिए पैसे भी घर में ही लेकर रखे गए थे. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर संबंधित थाने में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.