बिस्कोमान भवन के पास सीओ का पिस्टल लेकर भागे बदमाश, पुलिस महकमा हलकान

बिस्कोमान भवन के पास सीओ का पिस्टल लेकर भागे बदमाश, पुलिस महकमा हलकान

GOPALGANJ : बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. विधायकों के बाद अपराधियों ने प्रशासनिक अधिकारी को अपना निशाना बनाया है. बेखौफ बदमाश सीओ को अपना शिकार बनाते हुए उनका पिस्टल लेकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस महकमा हलकान है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.


मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. यहां नगर थाना अंतगर्त बिस्कोमान भवन के पास बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश सदर सीओ विजय कुमार सिंह का पिस्टल लेकर फरार हो गए हैं. इस घटना को लेकर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


सदर सीओ ने पुलिस को बताया है कि बिस्कोमान भवन के पास स्थित उनके मकान पर गैस-चूल्हा रिपेयर करने के लिए सीवान जिले के मैरवा थाने के विजयीपुर मोड़ के प्रिंस यादव, सचिन कुमार और विकास पहुंचे. गैस-चूल्हा रिपेयर करने के दौरान वे ऑफिस से घर पहुंचे. इसके बाद पिस्तौल बिछावन पर रखकर वाशरूम में फ्रेश होने के लिए चले गए. वाशरूम से जब बाहर आए तो देखा कि तीनों युवक गायब हैं.


इसके बाद सीओ विजय कुमार सिंह की नजर जब बिछावन पर पड़ी तो देखा कि पिस्तौल गायब है. मैगजीन और छह जिंदा गोली वहीं पड़ा है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि इसके पहले दो बार युवक गैस-चूल्हा रिपेयर करने के लिए उनके मकान पर आ चुके हैं. वे तीनों आपराधिक प्रावृति के हैं.


इन अपराधियों के गिरोह की सरगना संजना नामक एक लड़की है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने उनका पिस्तौल संजना से तीस हजार रुपए में बेच दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.