बिहार के डॉक्टर आज हड़ताल पर, नालंदा में डॉक्टर की हत्या के विरोध में काम किया ठप

बिहार के डॉक्टर आज हड़ताल पर, नालंदा में डॉक्टर की हत्या के विरोध में काम किया ठप

PATNA:बिहार के डॉक्टर आज सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. इसको लेकर आईएमए ने गुरुवार को ही एलान कर दिया था. यह हड़ताल नालंदा में डॉक्टर की हत्या के विरोध में किया जा रहा है. आईएमएम के उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि 7 मार्च को सुबह 8 बजे रात 8 बजे तक हड़ताल होगी. हड़ताल के दौरान इमरजेंसी को अलग रखा गया है. 


नालंदा ने डॉक्टर की हत्या के विरोध में हड़ताल

नालंदा में गुरुवार को अपराधियों ने डॉ. प्रियरंजन  कुमार प्रियदर्शी की ड्यूटी जाने के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रियरंजन हरनौत प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावा में पदस्थापित थे. जबकि डेपुटेशन पर गोकुलपुर मठ स्थित पीएचसी  में कार्यरत थे.

 गुरुवार को वे ड्यूटी पर जा रहे थे उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनके मौत के विरोध में ही आज बिहार के डॉक्टर हड़ताल पर गए हैं. बता दें कि हत्या के विरोध में शुक्रवार को नालंदा के डॉक्टरों ने भी कार्य का बहिष्कार कर दिया था और डॉक्टरों की सुरक्षा देने की मांग की थी.