ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार के बड़े अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, जमकर हुई तोड़फोड़, दरवाजे और खिड़कियां चकनाचूर

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 11 Apr 2021 05:02:14 PM IST

बिहार के बड़े अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद बवाल, जमकर हुई तोड़फोड़, दरवाजे और खिड़कियां चकनाचूर

- फ़ोटो

DARBHANGA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रही है. डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड के शौचालय में कोरोना मरीज की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया है. दरवाजे और खिड़कियां चकनाचूर हो गई हैं. हॉस्पिटल में बहुब तोड़फोड़ की गई है. डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. 


मामला बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का है, जहां कोरोना आइसोलेशन वार्ड स्थित शौचालय में कोरोना पॉजिटिव युवक की लाश मिलने के बाद काफी बवाल हो गया है. मृतक मरीज के परिजनों ने काफी तोड़फोड़ किया है. अस्पताल का गेट और खिड़कियां तोड़ दी गई हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना वार्ड में भर्ती युवक से मिलने जब परिजन आये तो वहां महरिज नहीं मिला. उसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए शौचालय में गए तो दंग रह गए. युवक की लाश शौचालय में थी. 


युवक की लाश देखते ही उसके परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे हॉस्पिटल के अंदर और बाहर कई कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गए. परिजनों ने डीएमसीएच प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि मोबाइल से बेटे से संपर्क नहीं होने पर जब आइसोलेशन वार्ड गए तो खोजबीन करने पर उसका शव शौचालय में मिला. पिता का आरोप है कि उनके बेटे की जान डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई है. हॉस्पिटल प्रबंधन मामले की जांच करें और संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई करें. 


वही हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है.  इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस के अनुसार हॉस्पिटल का अंदर लगे शीशे के गेट और दीवार को क्षतिग्रस्त किया गया है टेबल कुर्सियां को पलटा दिया गया है. 


एसडीओ का कहना है कि मृतक युवक के परिजन ने लिखित शिकायत अब तक नहीं दी है. अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने वाले की पहचान की जा रही है. शिकायत मिलते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.