PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के कैबिनेट सचिव दीपक प्रसाद ने वीआरएस ले लिया है। दीपक प्रसाद की तरफ से वीआरएस के लिए आग्रह किया गया था जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। दीपक प्रसाद की जगह आईएएस अधिकारी संजय कुमार को कैबिनेट सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दो दिन पहले एक अन्य आईएएस अधिकारी ने वीआरएस लिया था। सामान्य प्रशासन विभाग में तैनात शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने सेवानिवृत्ति के 90 दिन पहले वीआरएस लिया और फिर बाद में सरकार ने उनको बीपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है। शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी के चेयरमैन का फिलहाल प्रभार दिया गया है।
कैबिनेट सचिव दीपक प्रसाद ने 20 सेवानिवृत्ति से 90 दिन पहले वीआरएस लिया है। उनकी जगह संजय कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संजय कुमार फिलहाल प्रधान सचिव पर्यटन विभाग के पद पर तैनात हैं। सरकार ने कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाते हुए उन्हें पर्यटन विभाग में पदस्थापित किया था।