पंचायत चुनाव : भोज खाने के बाद बेकाबू हुए मुखिया समर्थक, दो गुटों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट

पंचायत चुनाव : भोज खाने के बाद बेकाबू हुए मुखिया समर्थक, दो गुटों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट

BUXAR : बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर बक्सर से सामने आ रही है जहां दो मुखिया प्रत्‍याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. काफी मशक्कत के बाद दोनों गुटों को शांत कराया गया. वहीं, फायरिंग और मारपीट की इस घटना के बाद से इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 


घटना बक्सर के सदर प्रखंड की है. दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन वर्तमान मुखिया नाटा सिंह की पत्नी डिंपी देवी और पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की बहू रंभा सिंह का नामांकन हुआ था. नामांकन के बाद पंचायत भवन पर आसपास ही दोनों ओर से समर्थकों के लिए भव्य भोज का आयोजन हुआ था. भोज के दौरान ही दोनों पक्ष के समर्थक भिड़ गए और मारपीट होने लगी. 


सूचना मिलते ही दोनों प्रत्याशियों के परिजनों ने काफी मशक्‍कत के बाद समर्थकों को अलग किया. दोनों गुटों को अलग-अलग करने के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने शामियाने में जाकर फायरिंग कर शक्ति प्रदर्शन करने लगे. इससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही डीएसपी गोरख राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सदर प्रखंड के करा हंसी पंचायत को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. इस पंचायत से नाटा सिंह और मुन्ना सिंह के परिवार के अलावे आजमगढ़ जेल में बंद कुख्यात संदीप यादव की मां मंजू देवी भी चुनाव लड़ रहीं हैं.