बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 23 Jul 2024 12:48:55 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा में एक कथित बीजेपी नेता और अस्पताल संचाल के खिलाफ दूसरे धर्म की महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला ने बीजेपी नेता पर महीनों यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। लहेरियासराय थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शहर के बेता इलाके में अस्पताल चलाने वाले भाजपा नेता विजय यादव पर प्रलोभन देकर महिला के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।
थाने में दिए आवेदन में महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के रहने वाले बीजेपी नेता विजय यादव ने अपने अस्पताल में काम देने के नाम पर महीनों तक उसका शारिरिक शोषण किया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई। जिसे अवैध तरीके से दोनों बार जबरदस्ती गर्भपात करवाया गया। इस मामले को लेकर पीड़िता विजय यादव के अलावा संजीत कुमार एवं चंदन कुमार यादव को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अल्लपट्टी स्थित एक ईएनटी अस्पताल में प्राइवेट नौकरी करती थी। उसी क्रम में उसकी विजय यादव से मुलाकात हुई।
बीजेपी नेता विजय यादव ने ज्यादा वेतन देने के साथ बच्चे की अच्छी पढ़ाई लिखाई का ऑफर दिया। आरोपी के झांसे में आकर 11 फरवरी 2024 को अल्लपट्टी की उक्त ईएनटी क्लिनिक छोड़कर विजय यादव के रेडिएंट जानकी समृद्धि हॉस्पीटल में काम करने लगी। एक सप्ताह के बाद विजय यादव ने पीड़िता को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एक किराये के मकान दिलाया। मकान मालिक को उसे अपनी पत्नी बताया। इसके बाद पीडिता को कहा कि अब तुम्हें हॉस्पीटल में काम करने नहीं जाना है, बल्कि मेरी पत्नी के रूप में यहां रहो।
पीड़िता ने बताया है कि उसी समय से विजय यादव उसका यौन शोषण करने लगा था। इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हो गई लेकिन दोनों ही बार आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। कुछ दिनों बाद विजय यादव मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने दूसरों के हाथों बेचने की भी कोशिश की लेकिन पीड़ित महिला किसी तरह से उनके चंगुल से भाग निकली और आरोपियों के छीपकर दूसरे जगह रह रही है। आरोपी के बड़े सियासी पहुंच के कारण महिला खौफ के साए में जी रही है। पूरे मामले पर बीजेपी नेता और उसके संस्थान के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। दबी जुबान लोगों का कहना है कि गिरफ्तारी के डर से विजय यादव पड़ोसी देश नेपाल में छीपकर रह रहा है।
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता ने जांच केंद्र के मालिक विजय यादव सहित उनके साले व एक अन्य आदमी के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके साथ संबंध रहा है। अब आरोपी के द्वारा तरह-तरह से धमकाने की कोशिश की जा रही है। विजय यादव महिला को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसकी जांच चल रही है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जांच के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा।