PATNA : बिहार के आईएएस, आईपीएस और राज्य सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति सार्वजनिक कर दी गई है. अफसरों की ओर से साल 2020-21 के अधीन अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. सरकार की वेबसाइट पर संपत्ति सार्वजनिक होने के बाद यह खुलासा हुआ है कि डीएम की पत्नी से ज्यादा अमीर पुलिस कप्तान की वाइफ हैं. ठीक उसी प्रकार जैसे कि डीजीपी एसके सिंघल से ज्यादा उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के पास रुपये, पैसे और गहने हैं.
👉 इसे भी पढ़ें - बिहार के DGP से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, बैंक में है 83 लाख से ज्यादा रुपये, 2 किलो से ज्यादा सोना, चांदी और हीरो की हैं मालकिन
बिहार सरकार के नियम के आईएएस, आईपीएस और राज्य सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई. बिहार सरकार की वेबसाइट पर संपत्ति सार्वजनिक होने के बाद यह खुलासा हुआ है कि भोजपुर जिले के एसपी हर किशोर राय की पत्नी सुप्रिया सिन्हा के पास आरा के डीएम रोशन कुशवाहा की पत्नी शिवानी सिंह से ज्यादा पैसे हैं.
एसपी हर किशोर राय की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक उनकी पत्नी सुप्रिया सिन्हा के एसबीआई बैंक खाते में 3 लाख 75 हजार और इसी बैंक के एक और अकाउंट में 38 हजार और बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट 5 हजार रुपये जमा है. इनके पास लगभग 10 लाख रुपये की एक कार भी है. आपको बता दें कि इनके पास रेनॉल्ट डस्टर कार है, जिसकी ऑन रोड प्राइस लगभग एक मिलियन है. इसके अतिरिक्त एसपी की पत्नी सुप्रिया सिन्हा के पास होंडा कंपनी की एक स्कूटी भी है. गहना के नाम पर इनके पास 26 लाख का सोना और साढ़े 6 किलो चांदी भी है.
वहीं अगर बात करें भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा की पत्नी शिवानी सिंह की तो उनके पास कैश 22 हजार रुपये हैं. बैंक अकाउंट में 19 हजार से ज्यादा रुपये हैं. इनके पीपीएफ खाते में 3 लाख 15 हजार 478 रुपये हैं. गाड़ी के नाम पर इनके पास सिर्फ टीवीएस कंपनी की एक स्कूटी है. गहना की बात करें तो डीएम की पत्नी शिवानी सिंह के पास आधा किलो सोना और एक किलो 250 ग्राम चांदी है.
प्रॉपर्टी के मामले में भोजपुर के एसपी से ज्यादा वहां के डीएम अमीर हैं. डीएम के पास कैश 15 हजार, बैंक खाते में 21 लाख 95 हजार 491 रुपये जमा हैं. 10 लाख 53 हजार 702 रुपये इन्होंने फिक्स डिपॉजिट भी किया है. मीचुअल फंड में डीएम ने 40 हजार रुपये निवेश भी किया है. एनसीडी में 25 हजार रुपये हैं. डीएम के पीपीएफ अकाउंट में 18 लाख 9 हजार 38 रुपये हैं. इनके पास साढ़े 400 ग्राम सोना और 800 ग्राम चांदी भी है. डीएम के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है.
भोजपुर जिले के एसपी हर किशोर राय नगदी के नाम पर 10 हजार रुपये हैं. इनके एसबीआई के अकाउंट में 90 हजार, बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में 4 हजार और इसी बैंक के एक अन्य खाते में 20 हजार रुपये जमा हैं. एसपी के पीपीएफ अकाउंट में 3 लाख 59 हजार रुपये हैं. इन्होंने 25 लाख का एक, 2 लाख का एक और एक-एक लाख के दो और एलआईसी करा रखा है. डीएम के जैसे ही इनके पास भी कोई अपनी गाड़ी नहीं है. हालांकि इनकी वाइफ के पास लगभग एक मिलियन की रेनॉल्ट डस्टर कार है. एसपी के पास एक लाख 65 हजार का 35 ग्राम सोना और 13 हजार 500 रुपये का 210 ग्राम चांदी भी है.