बिहार: पुलिस लाइन में भिड़ीं 6 महिला सिपाही, जमकर हुई झोंटा-झोंटी, बैरक में झाड़ू नहीं लगाने को लेकर भारी बवाल

बिहार: पुलिस लाइन में भिड़ीं 6 महिला सिपाही, जमकर हुई झोंटा-झोंटी, बैरक में झाड़ू नहीं लगाने को लेकर भारी बवाल

BHAGALPUR : बिहार पुलिस में तैनात महिला सिपाहियों की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जायेंगे. दरअसल आधा दर्जन महिला सिपाही बैरक में झाड़ू नहीं लगाने को लेकर आपस में ही भिड़ गई हैं. साफ़-सफाई को लेकर उपजे विवाद में महिला सिपाही एक दूसरे को बाल पकड़कर खूब झोंटा-झोंटी की है. इस घटना को लेकर पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर से शिकायत की गई है.


मामला भागलपुर का है. यहां पुलिस लाइन में आधा दर्जन महिला सिपाही आपस में भिड़ गई हैं. महिला सिपाहियों की मारपीट की घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बैरक में झाड़ू लगाने को लेकर 6 महिला सिपाहियों के बीच नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मामला झोंटा-झोंटी तक पहुंच गया. 


इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि 2018 बैच की महिला सिपाही एक बैरक वाले कमरे में झाड़ूू दे रही थी. इनके बीच तय हुआ था कि ये बारी-बारी से बैरक की सफाई करेंगी. तय रूटीन के मुताबिक एक महिला सिपाही ने झाड़ू लगाया. जब दूसरे की बारी आई तो वह आनाकानी करने लगी. जिसके बाद कमरे में लेटी एक अन्य महिला से झाड़ू लगाने के नाम पर भड़क गई.


झाड़ू लगाने की मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला सिपाहियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते महिला सिपाही हाथापाई और झोंटा-झोंटी करने लगी. घटना की जानकारी एक महिला सिपाही ने अपने पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेश यादव को फोन कर दी. अध्यक्ष सुमेश ने एसोसिएशन के दूसरे दो पदाधिकारियों को फोन कर मामला शांत कराने को कहा. 


सुमेश की बात सुनकर एसोसिएशन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जैसे तैसे कर मामले को शांत कराया. लेकिन जैसे ही एसोसिएशन के नेता वापस लौटे महिला सिपाहियों का गुट फिर से भिड़ गया. इस बार कमजोर पड़ी महिला सिपाही के पक्ष से कई महिला सिपाही भी खड़ी हो गईं. वापस झगड़े की सूचना मिलते ही एसोसिएशन के एक नेता ने सार्जेंट मेजर कृष्ण कुमार शर्मा तक इसकी खबर पहुंचा दी. 


महिला सिपाहियों के बीच मारपीट और झोंटा-झोंटी की इस घटना को पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर कृष्ण कुमार शर्मा काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने महिला सिपाहियों के इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए विवाद खड़ी करने वाली महिला सिपाहियों को तलब किया है.