बिहार STF ने 8 अपराधियों को दबोचा, हथियार की फैक्ट्री का खुलासा, 20 अर्धनिर्मित पिस्टल जब्त

बिहार STF ने 8 अपराधियों को दबोचा, हथियार की फैक्ट्री का खुलासा, 20 अर्धनिर्मित पिस्टल जब्त

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने हथियार की एक बड़ी फैक्ट्री का खुलासा करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर  पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


मामला बिहार के भागलपुर जिले की है, जहां नवगछिया में बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार की एक बड़ी फैक्ट्री का खुलासा किया है. एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 7.65 एमएम का सेमी फिनिश 20 पिस्टल बरामद किये गए हैं.


पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नवगछिया के इलाके में अपराधी जमा हैं और हथियार की डील कर रहे हैं. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की तो अवैध फैक्ट्री का पता चला और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है.