बिहार : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये घूस लेते सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

बिहार : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये घूस लेते सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. 



मामला भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल का है. निगरानी विभाग की टीम ने शाहकुंड के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची हुई है. 



हिरासत में लिए गए सर्किल इंस्पेक्टर से पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर अभिनंदन प्रसाद सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग के काफी शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद टीम द्वारा अपने जाल में फंसाने के लिए रणनीति बनाई गई. प्लान के अनुसार, सर्किल इंस्पेक्टर फंस गए और विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.