बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar News: बिहार में सावन की पहली सोमवारी पर शिव मंदिर में बड़ा कांड, युवक ने सरेआम भर दी युवती की मांग; वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Jun 2021 07:41:40 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले से प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल ये घटना जीजा और साली के प्रेम संबंध से जुड़ी हुई है, जिन्होंने घर से भागकर शादी रचा ली है और इस घटना के बाद परिवार में जबरदस्त बवाल हो गया है. मामला थाने तक पहुँच गया है और पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
घटना भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना का है, जहां नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में एक अपने जीजा के साथ भागकर शादी रचा ली है. बताया जा रहा है कि जो लड़की जीजा के साथ फरार हुई है, उसकी बड़ी बहन की शादी सिर्फ चार महीने पहले औराई गांव के धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद जीजा और साली में अक्सर बातचीत होती थी. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि उन्होंने घर से फरार होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने की ठान ली. उन्होंने न आगे देखा और न ही पीछे, बिना कुछ सोचे समझे घर से फरार हो गए और शादी रचा ली.
शादी के बाद मामला इतना बढ़ गया है कि एक शख्स के भी अपहरण की बात सामने आ रही है. दरअसल जिस शख्स ने जीजा और साली को घर से भागने में मदद की और गायब हो गया है. उसका नाम संतोष कुमार शर्मा बताया जा रहा है, जो औराई गांव का रहने वाला है. संतोष की बाइक का भी कोई अता-पता नहीं है. लापता संतोष के भाई मनीष कुमार ने लड़की के पिता विद्यानंद शर्मा, अजीत कुमार शर्मा, ढोढो शर्मा और गौरव कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. लड़की के परिजन के ऊपर संतोष के घर वालों से फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार लड़की के पिता और उसके दोस्त अजीत ने बताया कि संतोष को रायपुर गांव से अगवा किया गया था. उसके बाद ढोढो शर्मा के घर में बंद कर रखा गया था. संतोष की बरामदगी अभी तक नहीं हो पायी है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेज दिया है.
उधर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में दोनों ने संतोष के अगवा करने की बात स्वीकारी है. मामले की छानबीन की जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.