गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Mar 2021 08:32:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भागलपुर में गंगा नदी पर दो लेन के सिर्फ एक पुल विक्रमशिला सेतु होने के कारण दशकों से परेशानी झेल रहे उस इलाके के करोड़ों लोगों के लिए बडी खबर है. विक्रमशीला सेतु के सामानांतर 4 लेन के लिए नये पुल के लिए टेंडर फाइनल हो गया है. अब जल्द ही पुल का निर्माण शुरू होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में ये जानकारी दी है.
सुशील मोदी ने पूछा था सवाल
दरअसल केंद्र सरकार ने भागलपुर में विक्रमशीला सेतु के सामानांतर नया पुल बनाने का एलान किया था. सुशील मोदी ने राज्यसभा में सवाल पूछा था कि पुल का निर्माण कार्य क्यों नहीं शुरू हो रहा है. जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भागलपुर के पास बिक्रमशिला सेतु के समानान्तर गंगा पर 4 लेन नए पुल के लिए वित्तीय निविदा सम्पन्न हो गयी है. गडकरी ने सोमवार को बताया कि भागलपुर के पास बिक्रमशिला सेतु के समानान्तर गंगा पर नए 4 लेन सेतु के निर्माण के लिए 1110.23 करोड़ रूपये भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है.
53 एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण
सुशील मोदी ने कहा है कि नये पुल को बनाने के लिए बिहार सरकार ने 53 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. इसमें 40 एकड़ निजी जमीन है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भागलपुर के पास गंगा नदी पर 2001 में शुरू हुए 4700 मीटर के बिक्रमशिला सेतु पर यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए उसके समानान्तर 4 लेन नए पुल की स्वीकृति दी गई है.
केंद्र सरकार ने कहा है कि पुल निर्माण के लिए वित्तीय निविदा प्राप्त हो चुकी है. लेकिन पुल निर्माण शुरू करने के लिए वन विभाग,अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, वन्यजीव बोर्ड और अन्य प्राधिकारियों से मंजूरी लेना जरूरी है. ये औपचारिकतायें पूरी होते ही पुल का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद गंगा नदी पर नया बनने वाला यह तीसरा पुल होगा. एनडीए सरकार से गंगा नदी पर सिर्फ दो पुल मोकामा में राजेन्द्र सेतु और पटना में महात्मा गांधी सेतु का ही निर्माण हुआ था. एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही 1700 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु के पुनरोद्धार का कार्य चल रहा है, उसके समानान्तर एक नया पुल के निर्माण भी कराया जा रहा है. पटना में नवनिर्मित दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल चालू किया जा चुका है. इसके साथ ही सिमरिया में गंगा पर बने राजेंद्र पुल का भी जीर्णोद्धार हो रहा है.