1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Fri, 14 May 2021 03:55:02 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में लॉकडाउन के बीच घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. पुलिस में बोरी में बंद एक लाश को बरामद किया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र की है, जहां रणनुचक बहियार स्थित एक पोखर में बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. बताया जा रहा है की किसी ने हत्या कर इस डेड बॉडी को पोखर में फेंक दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
नाथनगर के थानेदार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.