भागलपुर में जोरदार धमाका, इलाके में दहशत, एक शख्स बुरी तरह जख्मी

भागलपुर में जोरदार धमाका, इलाके में दहशत, एक शख्स बुरी तरह जख्मी

BHAGALPUR : इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है. एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है, जहां असानंदपुर के नया टोला में स्थित एक घर में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है. हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमका कैसे हुआ है. कुछ अवशेष बरामद किये गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. धमाके के बाद घर की दीवार टूटकर गिर गई है. परिवार बाल-बाल बच गया है. धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है. लोग दहशत में हैं.