भागलपुर में भाई ने की भाई की हत्या, जमीन विवाद में पीट-पीटकर मार डाला

भागलपुर में भाई ने की भाई की हत्या, जमीन विवाद में पीट-पीटकर मार डाला

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ. इस दौरान बड़े भाई ने किसी धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना भागलपुर जिले के सजोर थाना क्षेत्र की है, जहां जगरनाथपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना के बाबत बताया जा रहा है सजोर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव के निवासी सुगदेव सिंह के छोटे पुत्र लिवास सिंह अपना अर्द्धनिर्मित मकान को बना रहा था, जिसको लेकर दबंग बड़े पुत्र प्रदीप सिंह पहुंचा और गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को कुदाल से हमला कर दिया, जिसके कारण छोटे भाई लिवास सिंह की मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलते ही मोके पर सजोर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.