बिहार: बदमाशों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी ताबड़तोड़ गोली, चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे घर

बिहार: बदमाशों ने मुखिया प्रत्याशी को मारी ताबड़तोड़ गोली, चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे घर

BHAGALPUR : बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान खूनी संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले का है. यहां बदमाशों ने एक मुखिया प्रत्याशी को गोली मार दी है. जनसंपर्क कर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मुखिया उम्मीदवार को निशाना बनाया और उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके की है. यहां रंगरा थाना के मुरली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने के कारण मुखिया उम्मीदवार अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सिंह (28) घायल हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 9 बजे उनके घर के दरवाजे पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग की और मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर चलते बने. 


जख्मी छोटू को घरवाले पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. रात करीब 12 बजे छोटू को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. छोटू ने बताया कि वे दरवाजे पर अपनी कार लगाकर उतरे ही थे कि पूर्व से घात लगाए चार-पांच अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. उनके शोर मचाने पर सभी अपराधी फरार हो गए. 


घायल मुखिया उम्मीदवार ने कहा कि "मेरे चुनाव में खड़ा होने की आहट से विरोधी डर गए हैं और उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. मैं पुलिस को इसकी सारी जानकारी दूंगा. मंगलवार को ही उनके पिता की तीसरी बरसी थी. उनके डीलर पिता तारणी प्रसाद सिंह को 5 अक्टूबर 2018 की जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई थी."