भागलपुर में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी

 भागलपुर में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से आमने आ रही है, जहां बेखोफ अपराधियों ने सरेशाम एक युवक को गोली मार दी है. ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना भागलपुर जिले के नाथनगर थाना इलाके की है, जहां ने एक युवक को गोली मार दी है. दहशत फैलाने को लेकर तीन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. गोली लगने के कारण युवक जख्मी हो गया है. घायलवस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नाथनगर थाना पुलिस मामले को छानबीन में जुट गई है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्गीयस चक निवासी दुर्गा दास के बेटे मोहन दास से अपराधियों ने एक दिन पहले विवाद हुआ था. वहीं मामूली विवाद को लेकर अपराधियों ने तांती बाजार के पास तबतोड़ तीन राउंड गोली चलाई, जिसमें एक गोली मोहन दास को लगी है.


घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महाश्वेता सिंह दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.