BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है. पुलिस ने एक नवनिर्मित मकान से दो-दो जिंदा बम बरामद किया है. बम के साथ-साथ धमकी भरा एक पत्र भी मिला है, जिसमें बम से उड़ाने की लिखी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र की है. यहां मौर्य कॉलोनी में एक नवनिर्मित मकान से दो शक्तिशाली बम बरामद किया गया है. घर के अंदर धमकी भरा पत्र भी मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक हबीबपुर थाना क्षेत्र के मौर्या कॉलोनी में जगदीशपुर के रहने वाले रंजीत सिंह घर का निर्माण करा रहे हैं. रविवार को दोपहर में जब उनकी पत्नी आभा कुमारी नवनिर्मित मकान में पहुंची तो उन्होंने देखा कि मकान के अंदर दो जिंदा बम रखे हुए थे.
आभा कुमारी ने देखा कि बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र भी लिखा है. महिला ने तत्काल स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. तुरंत इसकी जानकारी हबीबपुर थाना को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बम को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने पत्र को भी बरामद कर लिया. फिलहाल भागलपुर पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.
उधर महिला आभा कुमारी का कहना है कि पुलिस बम और धमकी वाला पत्र अपने साथ ले गई लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. महिला ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि जिसने बम रखा है और धमकी भरा पत्र लिखा है, क्या उनसे शक पाइयेगा. इतना कहकर पुलिस चली गई.