बेतिया में जहरीली शराब से तीन और मौतें, अबतक 12 लोगों ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Nov 2021 12:29:17 PM IST

बेतिया में जहरीली शराब से तीन और मौतें, अबतक 12 लोगों ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

BETTIAH : बेतिया में जहरीली शराबकांड में मरने वालों की संख्या फिर बढ़ गई है. गुरुवार को 9 लोगों के मौत की खबर सामने आई थी लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 12 हो गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. अभी भी कई लोग बीमार बताये जा रहे हैं जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. 


मामला दक्षिणी तिलहुआ गांव का है. बता दें कि दिवाली की सुबह पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक दुखद खबर सामने आई थी. नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी तेलहुवा पंचायत में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग बुरी तरह बीमार बताये जा रहे थे. बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इन्हीं लोगों में से जीएमसीएच में भर्ती तीन लोगों की मौत बीती रात हो गई. 


पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बीती रात हुई तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी कुछ और लोग बीमार बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.