PATNA :बिहार के मछली पालकों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार उनके लिए कई योजनाओं को मूर्त रुप देने जा रही है। सदन में बिहार के कृषि मंत्री ने घोषणा की कि बिहार के 12 लाख मछली पालक परिवारों के लिए सरकार जल्द ही बीमा योजना लागू करने जा रही है।
बिहार विधान परिषद में आज मछली पालकों के के लिए एक रुपये का टोकन का मुद्दा उठा। इस पर सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार जवाब देने के लिए खड़े हुए तो उन्होनें बताया कि सरकार के पास मछली पालकों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं हैं। सरकार जल्द ही बारह लाख मछुआरा परिवारों का बीमा करवाने जा रही है। सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत राज्य के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवा रही है। जिसका लाख मछुआरा भाईयों को मिल रहा है। वहीं केन्द्र सरकार की तरह से भी कई योजनाएं है जिसका लाभ मछली पालकों को दिया जा रहा है। सरकार मछुआरों को टू व्हीलर और थ्री व्हीलर तक उपलब्ध करवा रही है।
मंत्री प्रेम कुमार के जवाब से असंतुष्ट उन्हीं के पार्टी के विधायक संजय पासवान ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है। मछली पालकों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार भी बड़े-बड़े स्टेप ले रही है और मंत्री जी इस पर कैजुअल जवाब दे रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने खुद खड़ा होकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बजट के पहले इस मुद्दे पर मछली पालकों से बात हुई थी। इस मुद्दे पर उनकी दो राय है एक संघ चाहता है कि एक रुपये टोकन पर सरकारी तालाबों की बंदोबस्ती हो तो दूसरा पक्ष इसके लिए राजी नहीं है उनका कहना है ऐसे तो उनका धंधा चौपट हो जाएगा। सरकार इस मसले पर गंभीर है इसमें सरकार के बजट का कोई बड़ा हिस्सा नहीं जुड़ा है 10 करोड़ से 15 करोड़ के बजट की बात है। मामला जल्द सुलझ जाएगा।