ब्रेकिंग न्यूज़

चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़

बिहार के बाद यूपी से जुड़े PFI के तार, पटना पुलिस ने लखनऊ से वकील को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jul 2022 05:25:57 PM IST

बिहार के बाद यूपी से जुड़े PFI के तार, पटना पुलिस ने लखनऊ से वकील को दबोचा

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में PFI के आतंक की फैक्ट्री के खुलासे के बाद इसकी परतें खुलने लगी हैं। बिहार के बाद देश विरोधी गतिविधियों के तार अब पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ने लगे हैं। NIA, ATS और पटना पुलिस की टीमें राज्य के विभिन्न इलाकों में PFI से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ जारी है।


जानकारी के मुताबिक लखनऊ से हिसासत में लिया गया शख्स पेशे से वकील है, जिसपर PFI के सदस्यों की मदद करने का आरोप है। आरोपी वकील फोन के माध्यम से पीएफआई के सदस्यों की मदद करता था। पटना पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से आरोपी वकील को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे पटना पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।


इससे पहले पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ के नया टोला इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। अतहर परवेज और जलालुद्दीन को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अतहर परवेज और जलालुद्दीन PFI और SDPI का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा हैं। 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की योजना पर दोनों काम कर रहे थे।


इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है। प्रार्थमिकी में इस बात का जिक्र है कि तामिलनाडु और केरल से 12 लोग फुलवारीशरीफ आए थे। जो शारीरिक प्रशिक्षण और तलवारबाजी की ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे और युथ का माइंड वॉश कर रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद अब हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


इसके आलावा पुलिस ने बीते शुक्रवार को फुलवारीशरीफ के इशोपुर इलाके से इलियास उर्फ ताहिर उर्फ मरगुव अहमद दानिश को गिरफ्तार किया था। मरगुब पर गजवा-ए-हिंद वाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है। वह इस ग्रुप में पाकिस्तान के कई लोगों को जोड़ रखा है। मरगुव अहमद दानिश का जन्म 1996 में फुलवारीशरीफ में हुआ था। इसका परिवार गया के बिथो शरीफ का रहने वाला है। तीन नाम वाला यह शख्स वाट्सएप और मैसेंजर ग्रुप के जरिए ही पाकिस्तान और बंगलादेश में बैठे लोगों से बातें किया करता था।