1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 06:46:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. बिहार के 9 सीनियर आईएएस अफसर को प्रमोशन मिला है. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पर्यटन विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार को विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव अभय राज को भी विशेष सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है.
विभाग ने अधिसूचना जारी की है. उसमें अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार, खाद्य निगम के मुख्य प्रबंधक विवेकानंद झा, गोपालगंज के ADM अरशद अजीज, लखीसराय के एडीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, पंचायती राज के अपर सचिव हरेंद्र नाथ दुबे और गृह विभाग के अपर सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा के नाम भी शामिल हैं. इन अधिकारियों को भी विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है. ये सभी 2006 बैच के अफसर हैं.
विभाग की ओर से जारी एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव और 2014 बैच के आईएएस अफसर श्याम बिहारी मीणा को संयुक्त सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है. इनको वेतनमान में प्रमोशन दिया गया है.
