Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Jun 2024 07:53:47 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के मंत्रालय का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी कैबिनेट में शामिल बिहार के 8 मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है। बिहार के 4 केंद्रीय मंत्रियों और 4 केंद्रीय राज्य मंत्री को मंत्रालय दिया गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय मिला है।
वही मुंगेर के जेडीयू सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन मंत्रालय,जीतनराम मांझी लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय, रामनाथ ठाकुर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे कोयला एवं खनन राज्य मंत्री एवं राजभूषण चौधरी को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाए गये हैं।
जबकि नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है। नितिन गडकरी को दो राज्य मंत्री मिले हैं। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाए गये हैं। धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। वही अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय फिर से दिया गया है।
वही मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिया गया है। पहला ऊर्जा मंत्रालय और दूसरा शहरी विकास मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर को दिया गया है। शिवराज सिंह को कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी रहेंगी। सी.आर.पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय, सबसे युवा सांसद राम मोहन नायडू को उड्डयन मंत्रालय दिया गया है।
वहीं श्रीपद नायक को ऊर्जा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रीपद नायक को ऊर्जा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, अन्नपूर्णा देवी को बाल एवं महिला विकास मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। सर्वानंद सोनेवाल को जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। वही रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री बनाए गये हैं।
तोखन साहू शहरी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री, हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्री बने रहेंगे, शोभा करंदलाजे लघु उद्योग राज्यमंत्री, किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री, सुरेश गोपी राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय,जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्रालय,शांतनु ठाकुर पोर्ट शिपिंग राज्यमंत्री, प्रह्लाद जोशी को खाद्य एवं उपभोक्ता, ज्योतिआदित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय, एचडी कुमारस्वामी को स्टील और भारी उद्योग, अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया गया।
बता दें कि बीते रविवार को एनडीए की नई सरकार बनी। नरेंद्र मोदी ने फिर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ-साथ 70 मंत्रियों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथग्रहण के बाद आज सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी। दिल्ली स्थित पीएम आवास पर मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई।
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, ललन सिंह, जीतनराम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह सहित कई एनडीए नेता शामिल थे। इस बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया गया। इस योजना के तहत बनने वाले आवास में बिजली और एलपीजी का कनेक्शन दिया जाएगा।