बिहार के 8 जिलों में आईबी का अलर्ट, पीएफआई के निशाने पर हैं ये क्षेत्र

बिहार के 8 जिलों में आईबी का अलर्ट, पीएफआई के निशाने पर हैं ये क्षेत्र

DESK : बिहार में जिस तरह से आतंकी गतिविधियां बढ़ रही है, वह बेहद चिंताजनक है। इसी बीच अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने बिहार के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इनमे कई जिलों को अलर्ट किया गया है, जिसमें उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत आठ जिले शामिल हैं।



केंद्रीय एजेंसी की मानें तो, जिन जिलों को अलर्ट किया गया है, वहां पीएफआई और कुछ कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठनों द्वारा तनाव फैलाने की साजिश रची जा रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले कुछ लोग विशेष आयोजनों में हुजूम का हिस्सा बनकर शामिल हो सकते हैं और हिंसक घटनाओं को अंजाम भी दे सकते हैं। आईबी के इस अलर्ट के बाद राज्य की खुफिया एजेंसियों ने भी संबंधित जिलों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है।



दरअसल, आईबी द्वारा जारी रिपोर्ट में इस बात का भी ज़िक्र है कि नूपुर शर्मा के बयान पर भी दंगा किया जा सकता है। पिछले दिनों सीतामढ़ी से एक ऐसी घटना सामने आई थी, हालांकि बाद में इस मामले से जुड़ी कुछ दूसरी बातें भी सामने आयी थीं। लेकिन, अब किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत आठ जिलों को अलर्ट रहने की ज़रूरत है।