बिहार के 20 मंत्रियों के लिए बंगला बनकर तैयार, 15 अगस्त को सौंपी जाएगी चाबी

बिहार के 20 मंत्रियों के लिए बंगला बनकर तैयार, 15 अगस्त को सौंपी जाएगी चाबी

PATNA: 15 अगस्त को नए बंगले की चाबी बिहार के 20 मंत्रियों को सौंपी जाएगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह बंगला पटना के गर्दनीबाग में बनकर तैयार हो गया है। बता दें कि एक बंगले को बनाने में 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी है। इस तरह कुल 20 बंगला बनकर तैयार हो गया है। एक बंगला करीब 4733.40 वर्गफुट में बनकर रेडी है। जल्द ही अब यह मंत्रियों को आवंटित होगा।


पटना के गर्दनीबाग इलाके में 14.50 एकड़ में बने मंत्री जी का बंगला देखने लायक है। पटना में ऐसा बंगला कही नहीं है यह दावा खुद कंपनी कर रही है। इसके  कैम्पस में स्विमिंग पुल, गेस्ट हाउस, क्लब हाउस और कन्वेन्स ब्लॉक भी मौजूद है। वही जी प्लस वन बंगला के साथ स्टाफ के लिए भी क्वार्टर बनाया गया है। गोविंदा कंस्ट्रक्शन ने इस बंगले को बनाया है। कंपनी के इंजीनियर की माने तो इतनी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बंगला पटना में कही नहीं है। 15 अगस्त को यह बंगला मंत्री जी को हैंडओवर किया जाएगा।


इस बंगले के ग्राउंड फ्लोर में 5 रूम और ऊपर में 3 रूम है। इसके साथ ही हॉल भी है। अत्याधुनिक किचन और ऑफिस बनाया गया है। नीचे के कमरे को गेस्ट रुम बनाया गया है। यहां अलग क्लब हाउस और चेंज रूम भी है। मंत्रियों को कामकाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए बंगला के पास ही 752 अधिकारियों और 432 कर्मचारियों के लिए भी आवास तैयार किया जा रहा है। यहां सिक्योरिटी पोस्ट भी बनाया गया है। बंगला बनाने वाली कंपनी ही पांच साल तक मेंटेनेंस का काम देखेगी।